रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- भानियावाला में घर के बाहर टहल रही एक महिला को कुचलने के मामले में आरोपी गैस सिलेंडर से भरे पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह घटना 28 नवंबर की है। पीड़ित बरफ सिंह रावत ने बताया कि उनकी माता चंद्रा देवी घर के बाहर टहल रही थीं। इसी बीच पिकअप वाहन को तेजी और लापरवाही से बैक करते हुए चालक ने उन्हें कुचल दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...