हाजीपुर, फरवरी 26 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता महिसौर थाना क्षेत्र के महिपुरा गांव में बुधवार को अपने दरवाजे पर खेलने के दौरान एक पिकअप ने दो वर्षीय मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कुचल कर भाग रहे पीकअप एवं चालक को पकड़ लिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को युवराज अपने दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान रास्ते से गुजर रही अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया। जिसमें मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पिकअप एवं चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के दी। सूचना मिलते हैं स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक मासूम दो भाइयों में छोटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की...