जौनपुर, जुलाई 9 -- सिंगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर बहरा गांव के पास मंगलवार की सुबह साइकिल सवार दो छात्रों को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। इससे एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत में सुधार बताया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के ही गोनौली गांव निवासी हकीम खान का 15 वर्षीय पुत्र फरहान और शमशाद का पुत्र सरफराज खान बदलापुर के सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ते थे। मंगलवार की सुबह दोनों घर से साइकिल लेकर स्कूल के लिए निकले थे। जैसे ही बहरा गांव में ढाबा के पास पहुंचे थे कि सुल्तानपुर की तरफ से आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया। इस हादसे में फरहान खान और सरफाराज खान घायल हो गए। कुचलने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। ढ...