दरभंगा, मई 9 -- कमतौल। कमतौल थाने की पुलिस ने गत बुधवार की शाम मद्य निषेध, पटना की सूचना एवं गुप्त जानकारी पर रतनपुर स्थित एक बगीचे में लगी पिकअप से 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने पिकअप सहित शराब को जब्त कर लिया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मद्य निषेध, पटना की सूचना एवं गुप्त जानकारी पर जब हम लोग उक्त बगीचे में पहुंचे तो पुलिस को देखते ही दो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पिकअप की तलाशी लेने पर छह कार्टन में 750 एमएल व 67 कार्टन में 180 एमएल की विदेशी शराब मिली। इस मामले में पिकअप सहित शराब को जब्त कर दो तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...