कौशाम्बी, जनवरी 24 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद सैनी क्षेत्र में सयारा सर्किट हाउस के नजदीक शनिवार को पिकअप व लोडर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में लोडर सवार सगे भाई घायल हो गए। उनको सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर निवासी पंकज व सर्वजीत सगे भाई हैं। शनिवार की दोपहर वह अपना लोडर लेकर किसी काम से सयारा की ओर जा रहे थे। सर्किट हाउस के नजदीक सामने से आई पिकअप से इनके लोडर की भिड़ंत हो गई। हादसे में लोडर सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। लोडर पंकज चला रहा था। दुर्घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आननफानन एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे में पिकअप व लोडर क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर करीब आधे घंटे तक जाम जैसे हालात भी बने रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...