समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- वारिसनगर। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत स्थित काली स्थान मोड़ के पास पिकअप व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर पंचायत के वार्ड 7 निवासी इंद्रजीत महतो के पुत्र मोनू कुमार (16) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोनू अपने गांव से बाइक पर सवार होकर समस्तीपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह काली स्थान मोड़ के समीप पहुंचा, सामने से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे उठाकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाय...