पटना, नवम्बर 24 -- जिला उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग ने सोमवार को भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया। जानकारी के अनुसार नया बाईपास थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के समीप गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक पिकअप वैन की तलाशी के क्रम में पांच जरकिन स्प्रिट मिला। जिसमें चालक सिवान निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में ड्राइवर ने गोदाम के बारे में बताया। जहां पुलिस उसके साथ छापेमारी करने पहुंची तो गोदाम से 420 जरकिन प्रत्येक में 20 लीटर यानी 8400 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित लागत 25 लख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...