गोपालगंज, अगस्त 2 -- भोरे। थाना क्षेत्र के बगही रोड से किराये पर ली गई पिकअप वैन समेत उसका चालक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। घटना को लेकर अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। एक अज्ञात युवक बगही रोड स्थित रवि कुमार की किराना दुकान पर पहुंचा और मीरगंज से एटीएम मशीन लाने के लिए किराए पर पिकअप वैन की आवश्यकता बताई। इस पर रवि कुमार ने खजुरहां निवासी योगेंद्र सिंह की पिकअप वैन उपलब्ध कराई, जिसे चालक जाकिर मियां लेकर रवाना हुए। हालांकि, देर शाम तक वाहन और चालक दोनों वापस नहीं लौटे। इस पर वाहन मालिक ने चालक के मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया, जिससे आशंका और गहरा गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...