बेगुसराय, जून 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर पिकअप वैन लूटने व मारपीट कर पिकअप वैन लेकर फरार हो जाने के मामले में पुलिस ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त को पहसारा से गिरफ्तार किया है। वह पहसारा निवासी बैजनाथ प्रसाद सिंह का पुत्र चिंटू कुमार है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि वह कांड संख्या 78/25 का अप्राथमिकी अभियुक्त है। 14 अप्रैल को खगड़िया जिले के अलौली थाने के बूचाई टोल वार्ड नंबर दो निवासी हेमंत यादव के पुत्र साकेत यादव तथा उसका साला सहरसा जिले के सौर बाजार थाने के कटैया निवासी विनोद यादव का पुत्र रणवीर यादव पिकअप वैन नम्बर यूपी 37टी /2911पर सामान लादकर पीले तिरपाल से ढंककर गांव आ रहा था। चमरडीहा के पास पेड़ गिरता हुआ देखकर धीरे किया। फिर गाड़ी को आगे बढ़ाना चाहा तो तीन बदमाशों ने गाड़ी रोककर पिस्तौल की बट से मा...