समस्तीपुर, अप्रैल 6 -- मोहिउद्दीननगर। सिउरा अमर सिंह स्थान से केवल स्थान जाने के दौरान थाना क्षेत्र के रामगामा में शनिवार की देर रात पिकअप वैन पलट गया। जिसमे सवार डेढ़ दर्जन से अधिक तीर्थ यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पीएचसी लाया गया जिसमे दो की गंभीर स्थिति देख चिकित्सको ने रेफर कर दिया। बताया जाता है कि वैशाली जिला अंतर्गत सराय के सभी तीर्थ यात्री सिउरा स्थित अमर सिंह स्थान से पूजा अर्चना कर केवल स्थान जा रहे थे। इसी क्रम मे रामगामा बांध ढाला पर चढ़ाने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिकअप वैन पर 40 से अधिक तीर्थ यात्री सवार थे। घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक राम कुमार ने घटना स्थल पहुँच घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया जहाँ कई यात्रियों को उपचार के बाद छोड़ दिया ...