गिरडीह, अप्रैल 9 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के मंझने में एक अनियंत्रित बोलेरो पिकअप वैन ने बच्ची को कुचल दिया। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घायल बच्ची सतगावां के बजनिया गांव निवासी मो रहीम अंसारी की 8 वर्षीय पुत्री सायिना परवीन है। वह मामा की शादी में शामिल होने के लिए मंझने आई थी। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर खड़ी थी। इसी बीच बिहार जा रही एक अनियंत्रित पिकअप बोलेरो वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बच्ची का पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से गावां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. काजिम खान ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर गावां थाना ले आई। थाना प्रभारी अभिषेक...