गोड्डा, जून 15 -- गोड्डा। मोतिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत मत कोरिया पोखर के पास रविवार सुबह एक पिकअप वैन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार प्रमोद राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल प्रमोद राम अडानी कंपनी में कार्यरत हैं और सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान आम से लदे एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को पास के सदर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में प्रमोद का एक पैर पूरी तरह से टूट गया है ।घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। सूचना पाकर मोतिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को जप्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...