कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, एक संवाददाता। तेलता थाना पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध बड़ी कारवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 353.900 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि तेलता थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला कि किरौरा पंचायत के आस-पास एक चार पहिया वाहन शराब से भरी जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जांच किया गया तो एक चार पहिया वाहन से 353.900 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा वाहन चालक गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के इनयार गांव के शिवम कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...