साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- साहिबगंज । मिर्जाचौकी में शुक्रवार की दोपहर 3 बजे पिकअप वाहन से सामान उतारने के दौरान नीचे गिरने से पुरानी साहिबगंज के सागर यादव नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिर्जाचौकी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मछली नहीं देने पर युवक को मारकर किया घायल साहिबगंज। गंगा नदी थाना क्षेत्र के निशांत टोला महादेवगंज के मुकेश सिंह (29) ने मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे लगभग शकुंतला घाट के पास गंगा से मछली मारकर बैठा था। तभी एक युवक आया और मछली मांगने लगा । मना करने पर लाठी व बांस के फट्टी से मारकर घायल कर दिया। गंगा नदी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। खाना बनाने में महिला झुलसी बरहड़वा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर...