लातेहार, मार्च 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के पांडेपुरा पंचायत के मुक्का गांव निवासी युवक महेन्दर उरांव उम्र 42 पिता महादेव उरांव की मौत पिकअप वाहन से गिरकर हो गई। घटना बीती रात 9:00 बजे की है। मृतक के परिजनों के अनुसार लोहरदगा जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम से शामिल होकर पिकअप वाहन से वह सभी अपने घर मुक्का गांव लौट रहे थे। इसी दौरान वह उदयपुरा पथ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद युवक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि मृतक के दो पत्नी और पांच बच्चे हैं। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...