चंदौली, नवम्बर 30 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रमैया बाबा मंदिर गेट के समीप पुलिस ने रविवार की भोर मवेशियों से भरी एक पिकअप वाहन को बरामद किया। इस दौरान चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन में एक व्यक्ति मवेशियों को लादकर इलिया-धरौली मार्ग पर सवैया महलवार तथा जेगुरी गांव होते हुए बाबा रमैया मार्ग के रास्ते से बिहार जाने वाला है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाबा रमैया मंदिर के समीप मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी। जैसे ही पिकअप वाहन दिखाई दी पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार में भागने लगा पीछा करने पर वाहन का गेट खोलकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें आठ राशि गोवंश बरामद किए गए। वहीं वाहन से बरामद ड्राइविंग लाइसेंस के आधा...