गढ़वा, जनवरी 10 -- गढ़वा। गढ़वा- नगर ऊंटारी फोर लेन पर छतरपुर गांव के पास शनिवार को पिकअप के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी ननहक राम का पुत्र 30 वर्षीय दिलीप कुमार बताया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दिलीप अपने घर से साइकिल पर सवार होकर छतरपुर गांव की ओर किसी काम से गया हुआ था। वहां से वापस लौटने के दौरान छतरपुर गांव स्थित फोर लेन क्रॉसिंग के पास एक पिकअप ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दिया। उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...