पाकुड़, जुलाई 18 -- पिकअप वाहन के धक्के से बछिया की मौत महेशपुर। एसं महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क के हाथीमारा पावर सब स्टेशन के पास शुक्रवार को अज्ञात पिकअप वाहन के धक्के से एक गाय की बछिया की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप वाहन के चालक वाहन लेकर भाग गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वाहन पाकुड़िया से महेशपुर की ओर जा रही थी। उसी दौरान हाथीमारा पावर सब स्टेशन के सामने दो साल की बछिया के आ जाने के कारण धक्का लग गया। जिसके बाद बछिया की मौत मौके पर ही हो गई। बछिया के मालिक सुखलाल राय ने बताया कि उसकी पत्नी सड़क के कुछ दूर मैदान में गाय चरा रही थी। इसी बीच एक बछिया सड़क पार कर रही थी कि पाकुड़िया की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन के लापरवाही से बछिया को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बछिया गंभीर रूप से जख्मी हो गई और घटना स्थल पर ही म...