पाकुड़, मई 24 -- हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग में तारापुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात पिकअप वाहन के चपेट में आने से एक ही परिवार के दो बच्चे समेत कुल चार लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार पाकुड़ की ओर से आ रही पिकअप वाहन संख्या डब्लूबी 45बी 6153 की चपेट में आने से उसी दिशा में जा रही बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक में सवार पथरिया (साहेबगंज) निवासी चेरकु शाह 32 वर्ष समेत उनकी पत्नी बसंती देवी 26 वर्ष व उनके दो बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल चेरकु शाह को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में उसकी पत्नी के सर पर चोट है। जबकि दोनों बच्चों को भी चोटें लगी है। जिसका इल...