रामपुर, जनवरी 10 -- बिलासपुर साप्ताहिक बाजार से गाय खरीद कर ला रहे व्यापारियों को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों नें रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और पशु व्यापारियों के हवाले कर दिया। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खिजरपुर की पुलिया के पास का है। शनिवार को कुछ पशु व्यापारी बाजार से गाय खरीद कर ला रहे थे। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पिकअप को रोक कर हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। जांच के भाग मालूम हुआ व्यापारी बिलासपुर की बाजार से पशु खरीद कर ला रहे थे। जांच के बाद व्यापारियों को छोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...