बरेली, सितम्बर 10 -- शाही। अनियंत्रित होकर पिकअप रात में सड़क किनारे खंती में घुस गई। हादसे में घायल हुए चालक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह लोगों ने पिकअप के अंदर चालक का शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। सोमवार रात शाही से मिर्जापुर की ओर जा रही पिकअप रोड किनारे खंती में घुस गई। मंगलवार सुबह लोगों ने खंती में घुसी पिकअप को देखा तो मौके पर पहुंचे। पिकअप में शाही थाना क्षेत्र के गांव खरसैना निवासी चालक 23 वर्षीय हरपाल पुत्र भजन लाल का शव ड्राइविंग सीट पर पड़ा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद हरपाल के परिजन भी पहुंच गए। उनके भाई सुरेश ने हरपाल की हत्या किए जाने का का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि हरपाल की हत्या करने के बाद...