मुजफ्फरपुर, मई 30 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मणिकपुर निवासी पिकअप मालिक सह चालक राजकुमार राय (38) की मंगलवार देर रात हुई हत्या मामले में गुरुवार उसकी पत्नी रीता देवी ने जैतपुर थाना में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि पति पिकअप लेकर घर से बाजार समिति के लिए निकला था। गांव के ही पूर्व पंसस जियालाल सहनी की मछली लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाजार समिति से सरैया लौट रहा था। उसी दौरान जैतपुर थाने के पोखरैरा स्थित टोल के समीप टोल प्लाजा के पदाधिकारियों एवं अन्य बदमाशों ने मिलकर राजकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार की अहले सुबह वारदात की जानकारी हुई। उसने पुलिस को बताया कि टोल पर ही पति की हत्या की गई है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है...