अररिया, अप्रैल 29 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। कटिंग चौक के पास एनएच 106 पर रविवार की रात तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह चार घंटे तक एनएच जाम कर दिया। बताया जाता है कि करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी नीतीश सादा (20) बाइक से ससुराल पिपरा थाना क्षेत्र के मकरोय जा रहा था। इसी दौरान कटिंग चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नीतीश सादा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर नीतीश के परिजन पहुंचे। इसके बाद क्लीनिक संचालक ने परिजनों से इलाज में हुए खर्च की मांग की। बताया गया कि मृतक के परिजन पैसे देने में असमर्थता ...