बिजनौर, फरवरी 19 -- पिकअप व बाइक की आमने सामने भिड़ंत मेंपिकअप व बाइक की आमने सामने भिड़ंत में पिकअप चालक सहित बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को सीएचसी भेजा। जहां उपचार के दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मोहल्ला समना सराय निवासी अमित पुत्र अमर सिंह 20 वर्ष बुधवार की देर शाम बाइक से धामपुर की ओर जा रहा था। जब वह शेरकोट-धामपुर मार्ग स्थित मनोकामना महादेव मंदिर से थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने से आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। दोनों वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पिकअप गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें सीएचसी धामपुर भेजा। पुलिस के मुताबिक बाइक चालक अमित को चिकित्सको ने मृत ...