मऊ, अगस्त 13 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के बेलौली-भीमपुरा मार्ग पर मंगलवार की दोपहर जुड़नपुर गांव के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। जनपद बलिया के थाना उभाव अंतर्गत करनी निवासी 23 वर्षीय कृष्ण पुत्र श्रीभगवान अपनी बुआ को भीमपुरा छोड़कर घर लौट रहा था। रास्ते में अभी जुड़नापुर के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रामपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृ...