बलिया, जून 18 -- बिल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया-नगरा मार्ग पर बुधवार की शाम बाइक और पिकअप में टक्कर हो गयी। हादसे में इलाके के फरसाटार निवासी 50 वर्षीय मुनव्वर अली घायल हो गये। उन्हें सीएचसी सीयर पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाने में कामयाब हो गया। बताया जाता है कि वह कस्बा की ओर आ रहे थे। इसी बीच सामने से जा रहे वाहन से भिडंत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...