मोतिहारी, मई 24 -- छौड़ादानो । स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बेला चमही गांव में छापेमारी कर चोरी की पिकअप मामले में नामजद आरोपी हरिश्चंद्र उर्फ हरिचन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हरिचन महतो शिक्षक है। वह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चमही का प्रभारी एचएम है।अनि मोहम्मद असलम ने बताया कि विगत चौदह फरवरी को बेला गांव से भूसा लदी एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर की पिकअप गाड़ी को पुलिस ने बरामद किया था। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि उस रजिस्ट्रेशन नम्बर की वास्तविक गाड़ी मधुबनी जिला में संचालित हो रही है। मधुबनी जिला में संचालित गाड़ी के मालिक के पास गाड़ी का वैध कागजात भी मौजूद है। जबकि,हरिचन महतो के पास से बरामद पिकअप का कोई पेपर मौजूद नहीं है। मामले में पुलिस ने हरिचन महतो के विरुद्ध थाना में ...