बलिया, जनवरी 1 -- बैरिया। एक राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम से सामान लेकर लौट रही पिकअप गुरुवार की सुबह इलाके के मठ योगेंद्र गिरी के पास पलट गयी। हादसे में गाड़ी पर सवार सभी लोग सुरक्षित बच गये जबकि वाहन तथा उस पर लदा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है के इलाके ख्वासपुर गांव के बाबू के डेरा में पार्टी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहां से सामान लादकर गाड़ी लौट रही थी, इसी बीच किसी प्रकार वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...