गढ़वा, मई 13 -- चिनिया। चिनिया-गढ़वा सड़क पर पुराने वन विभाग के पास सोमवार दोपहर 3.30 बजे पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में चालक सहित दो लोग घायल हुए। चालक विशाल कुमार बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है। वहीं दूसरा घायल व्यक्ति विवेक कुमार पलामू के चैनपुर थानांतर्गत तलेया गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। विवेक ने बताया कि वह गाड़ी में काम करता है। चैनपुर से सोलर प्लेट व बैटरी लेकर चिनिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचाकर लौट रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...