अयोध्या, मई 11 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज गोसाईगंज मार्ग पर थिरूवा नाला के पास पिकअप पलटने से राम प्रसाद वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा निवासी ग्राम अनापुर सरैया की मृत्यु हो गई। घटना शनिवार की दोपहर हुई मृतक अपनी पिकप गाड़ी से भूसा लदवाने निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राम प्रसाद वर्मा ने अपनी पिकअप थिरूवा नाले के पास खड़ी की थी और उस पर भूसा लाद रहे थे। इसी दौरान अचानक गाड़ी अचानक उनके ऊपर पलट गई, जिससे वे बुरी तरह दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज थाने के उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे से गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्...