औरैया, नवम्बर 14 -- बेला थाना क्षेत्र के बिधूना मार्ग पर मनुआ पुरवा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सूअर लेकर हरदोई मंडी जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल मिजाजी लाल पुत्र छोटे लाल निवासी हसेरन थाना इंदरगढ़, सुभाष पुत्र छोटे निवासी सौरिख, विनोद पुत्र केदार, राजेश पुत्र छोटे लाल तथा चालक प्रमोद बताए गए हैं। सभी लोग सौरिख से हरदोई मंडी के लिए सूअर लेकर जा रहे थे। तभी मनुआ पुरवा मोड़ के पास वाहन का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और पिकअप पलट गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। बेला पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा। गंभीर रूप से घायल राजेश को ...