सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। सराय थाना क्षेत्र के बड़कागांव के समीप सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप का चक्का फटने से पलट गई। इस दौरान पिकअप में सवार चालक और खलासी चोटिल हो गए। वहीं पिकअप में लदे फल सेव, संतरो के दर्जनों कार्टन व फल सड़क पर जहां तहां बिखर गए। स्थानीय लोगों की मदद से चोटिल चालक व खलासी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं पिकअप को सड़क किनारे साइड किया गया। देर रात ही पिकअप मालिक अपना पिकअप और फलों के कार्टन लेकर चले गए। इस मामले में सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया पिकअप का चक्का फटने से हादसा हुआ है। सब कुछ सामान्य है। वाहन मालिक फल सहित वाहन लेकर चले गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...