मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- पारू। थाना क्षेत्र के जाफरपुर-देवरिया मुख्य सड़क पर पुलिस ने रविवार की अहले सुबह छापेमारी कर पिकअप पर लोड 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस वाहन देखकर पिकअप छोड़कर चालक भाग गया। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि पिकअप पर प्याज और टमाटर के बीच शराब छुपाकर रखी गई थी। सूचना पर एएसआई शंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर शराब बरामद की। थानेदार ने बताया कि वाहन के मालिक और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...