मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- देवरियाकोठी। चांदकेवारी गांव स्थित मुख्य मार्ग पर पुलिस ने रविवार को पिकअप पर लोड पांच ड्रम स्प्रिट जब्त की है। वहीं, चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पांचों ड्रम में करीब एक हजार लीटर स्प्रिट थी। गिरफ्तार चालक माधोपुर बुजुर्ग निवासी जितेंद्र राय ने पुलिस को बताया कि गांव के ही सुनील राय की पिकअप पर स्प्रिट लोड कर माधोपुर बुजुर्ग गांव के दियारा में ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि पिकअप का कागजात नहीं है। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दो लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है। कुछ अन्य तस्कर भी संलिप्त बताए जा रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...