समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत से पुलिस ने 700 लीटर विदेशी शराब लदे एक पिकअप को जप्त किया है। बताया जाता है कि डिलीवरी के लिए शराब को लाया गया था। पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही तस्कर भागने में कामयाब हो गया। घटना के बारे में थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दरबा पंचायत के उच्च विद्यालय के समीप एक पिकअप पर शराब लदे होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने छानबीन की तो उसमें बड़े पैमाने पर शराब होने की बात सामने आई। बताया जाता है कि शराब को कहीं खपाने के लिए लगाया गया था लेकिन पुलिस के आते ही तस्कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जप्त कर थाने लाया और मामले की पड़ताल शुरू की तो उसमें विभिन्न ब्रांडों की शराब बरामद किया। पुलिस का कहना है कि गाड़ी मालिक और शराब तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रव...