समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- मोहिउद्दीननगर। नवटोल टांड़ा नट बाबा मंदिर के समीप रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक पिकअप पर लदे 11 मवेशी (भैस) के साथ एक पशु तस्करी के आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने विभागीय नियमाकुल पुछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहिउद्दीननगर दरगाह शरीफ निवासी अली अहमद खां के पुत्र नवी अहमद खां के रूप में की गई है। पुलिस ने पिकअप एवं उस पर लदे कुल 11 भैंस (बच्चा सहित) जब्त कर लिया है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि रविवार की अहले सुबह एक पिकअप बड़ी तेजी से जा रहा था। जिस पर मवेशी के चिखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जिसे सुनकर ग्रामीणों ने इसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इस बीच पिकअप पर सवार दो युवक भागने में सफल रहा। पशु किसकी है इसकी पड़ताल पुलिस कर रह...