मिर्जापुर, फरवरी 16 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के अदलहाट-इमिलियाचट्टी मार्ग पर श्रुतिहार नहर पुलिया के पास रविवार की शाम पुलिस ने पिकअप पर लदे नौ मवेशी बरामद किया है। पशु तस्कर वाहन चालक व खलासी फरार हो गये।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। उप निरीक्षक अभय नारायण सिंह व एसआई हंस लाल कोलना पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पिकअप पर मवेशी लेकर पशु तस्कर आ रहे थे। वाहन के दिखाई देने पर पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा। ग्रामीणों की मदद से श्रुतिहार गांव नहर पुल पर वाहन को रोकने के लिए मार्ग पर ट्रैक्टर खड़ा करा दिया गया। तब पशु तस्कर वाहन छोड़कर भाग गये। तस्करों का काफी खोजबीन करने पर पता नहीं चला। पिकअप से तस्करी के तीन बैल, तीन गाय, दो बछड़ा तथा एक बछिया बरामद हुआ। बरामद सभी मवेशी को भुइल...