सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसबी 50वीं वाहिनी बढ़नी की गश्त टीम ने रविवार को बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के भगवानपुर खादर गांव के पास से एक पिकअप पर लदी 60 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट खाद के साथ चालक को पकड़ लिया। एसएसबी ने बरामद खाद व वाहन को बढ़नी कस्टम को सौंप दिया। एसएसबी एसी उमेश जाधव ने बताया की खाद भगवानपुर खादर से ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ढेकहरी गांव की ओर अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी। एसएसबी टीम ने जब वाहन को रोका तो चालक की पहचान गंगाराम गौतम पुत्र सुकई गौतम निवासी धनखरपुर हाटी, थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर के रूप में हुई। पूछताछ में गंगाराम ने बताया कि यह खाद व गाड़ी दुर्गेश गुप्त की है जो ढेकहरी गांव, थाना ढेबरुआ जिला सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। गाड़ी में खाद भगवानपुर खादर से लोड की गई थी, जिसे ढ...