सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बॉर्डर पर तैनात कस्टम विभाग ने रविवार देर रात एक पिकअप पर लदी 53 बोरी यूरिया बरामद की। उसे नेपाल जाने की कोशिश की जा रही थी। ककरहवा कस्टम अधीक्षक गोपाल कृष्ण शुक्ल ने बताया कि रविवार रात में सूचना के आधार पर बॉर्डर के गांव गौरी के पास रात में एक पिकअप से यूरिया खाद नेपाल ले जाने के लिए उतर रही थी। सूचना पर कस्टम इंस्पेक्टर संजीव कुमार के साथ वहां पर पहुंच कर पिकअप सहित खाद को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की गई। सूचना पर सोमवार को कस्टम कार्यालय ककरहवा पर जिला कृषि अधिकारी मो.मुजम्मिल एवं एडिशनल जिला कृषि अधिकारी सूरज मौर्य भी पहुंच गए। बरामद खाद व पिकअप को सीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...