महाराजगंज, अगस्त 13 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। अवैध तस्करी पर रोक लगाने के अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 45 बोरी यूरिया खाद बरामद की है। इस दौरान तीन आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप से भरवलिया एसएसबी रोड से नेपाल तस्करी कर यूरिया खाद ले जाई जा रही है। इस सूचना पर हेड कांस्टेबिल मनीष कुमार, राम जनम यादव व बलवंत यादव ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया। वाहन की जांच करने पर 28 बोरी कृभको यूरिया, 14 बोरी मैट्रिक्स यूरिया व तीन बोरी हर्ल यूरिया मिलाकर 45 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई। पकड़े गए तीन आरोपितों की पहचान नन्हे गौड़ व राजन साहनी निवासी राजाबारी कुट्टी टोला एवं सुभानअल्ला निवासी कालीगंज ठूठीबारी के रूप में हुई है। तीनों को खा...