गोपालगंज, सितम्बर 5 -- गोपालगंज सदर। नगर थाना क्षेत्र के बंजारी के पास पुलिस ने शुक्रवार को एक पिकअप वाहन से 1160 लीटर देसी शराब बरामद की नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की खेप शहर में लायी जा रही है। पुलिस टीम को देखकर तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया। बरामदगी के बाद पुलिस ने पिकअप मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उसकी तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...