बलिया, नवम्बर 11 -- बैरिया। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात पिकअप पर लदे सात गोवंश को बरामद कर लिया। इस दौरान गाड़ी का चालक और तस्कर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस का दावा है कि तस्करों ने चौकी इंचार्ज को कुचलने का भी प्रयास किया। बिहार की ओर जा रही गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा जा सका। बलिया की ओर से जा रही पिकअप को चौकी इंचार्ज बैरिया अजय कुमार जवानों के साथ संदेह के आधार पर रोकना चाहा तो चालक ने रफ्तार तेज कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने मामले से चांददियर पुलिस चौकी के जवानों को अवगत कराया। वहां के पुलिसकर्मियों ने चौकी से सटे एक ढाबा पर खड़े ट्रक से रास्ता जाम करवाया। कुछ देर बाद पहुंची गोवंश लदी पिकअप के ड्राइवर ने सड़क जाम देख गाड़ी को चांददियर गांव में लेकर घुस गया। हालांकि कुछ दूर जाने के बाद रास्ता नहीं होने पर चाल...