बलिया, जुलाई 12 -- बलिया। रेवती थाने के गोपालनगर पुलिस चौकी के जवानों ने शुक्रवार की रात पिकअप पर लदी करीब दो लाख रुपये की अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया। हालांकि इस दौरान वाहन पर सवार तस्कर भागने में सफल हो गये। बताया जाता है कि चौकी प्रभारी गोपाल नगर शुभेंद्र सिंह चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुड़िकटवा पुल के पास से गुजर रहे पिकअप को जवानों ने संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया तो कुछ दूर पहले ही उस पर सवार लोग गाड़ी को खड़ी कर फरार हो गये। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने छानबीन किया तो उस पर करीब 35 पेटी अंग्रेजी शराब लदी मिली। छानबीन के बाद पुलिस ने वाहन तथा उस पर लदे दारु को कब्जा में ले लिया। पुलिस गाड़ी को सीज करने के साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...