मोतिहारी, नवम्बर 16 -- कुण्डवा चैनपुर। पुलिस ने थाना क्षेत्र के गवन्द्री से शनिवार रात एक पिकअप पर लदी डीजे को जब्त किया है। जब्ती थाना क्षेत्र के गवन्द्री से की गयी है। अपने समर्थक प्रत्याशी के जीत के जश्न में कुछ लोग डीजे लगाकर नाच रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पिकअप व डीजे को थाने लाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में पिकअप चालक व डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...