बक्सर, दिसम्बर 23 -- कार्रवाई मानिकपुर गांव में मंगलवार की सुबह पुलिस ने की कार्रवाई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी सिमरी, एक प्रतिनिधि। तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह मानिकपुर गांव के समीप अवैध रूप से मवेशी लदी एक पिकअप को बरामद किया। वह तस्करी के नीयत से नया भोजपुर की तरफ जा रही थी। तभी, गुप्त सूचना पर पुलिस ने जब्त कर लिया। वाहन को जब्त करने के बाद वहां थोड़े ही देर में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला संदेहास्पद होने के बाद पुलिस चालक को गिरफ्तार कर पिकअप थाने लेकर चली गई। थाना क्षेत्र में पशुओं की लगातार हो रही तस्करी से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। पशु तस्करी की मिली गुप्त सूचना पर तिलक राय की हाता पुलिस मानिकपुर गांव के समीप वाहन जांच करने लगी। इसी बीच सामने से उसे एक पिकअप आती हुई नजर आ...