महाराजगंज, फरवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा पुलिस, एसएसबी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के सम्पतिहा चौराहे के निकट से एक पिकअप में लदी अवैध लकड़ी बरामद की है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से लकड़ी एक पिकअप पर लाद कर ले जाई जा रही है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर पिकअप को पकड़ा। तलाशी के दौरान 13 बोटा अवैध लकड़ियां बरामद हुईं। मौके से कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव राजपुर बुजुर्ग निवासी कोइल को हिरासत में ले लिया। टीम में एसएसबी उप निरीक्षक राहुल नेगी, वन विभाक के शिव शंकर उपाध्याय एवं संपतिहा चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध लकड़ी एक पिकअप पर लाद कर ले जाने की सूचना पर कार्रवाई हुई है। बरामद लकड़ी ...