समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- शिवाजीनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा चिमनी के बगल की गाछी से गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में पुलिस ने एक पिकअप पर लदा 149 पेटी विदेशी शराब बरामद किया। जब्त शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए से अधिक बताया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान 149 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई। जब्त शराब की कुल मात्रा 1330.2 लीटर है। उन्होंने कहा कि पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही अंधेरा का फायदा उठाकर धंधेबाज मौके से गाड़ी छोड़ भाग निकले। गाड़ी नंबर के आधार पर इनके मालिक व अन्य पर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी की दर्ज की जा रही है। छापेमारी दल में राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...