कन्नौज, जनवरी 15 -- गुरसहायगंज। सर्दी के मौसम में पशु चोर सक्रिय हो गए हैं। पिकअप पर लाद कर पशु चोर एक कीमती भैंस चोरी करके भाग गए। पशु पालक ने पिकअप का पीछा किया लेकिन चोर भागने में सफल रहे। इस्माइलपुर निवासी सुबोध कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दरवाजे पर उसकी भैंस बंधी थी। तभी गुरुवार रात तकरीबन तीन बजे जब उसने देखा कि पिकअप पर लाद कर उसकी भैंस चोर ले जा रहे हैं। उसने पिकअप का पीछा भी किया। लेकिन वह पिकअप को नहीं पकड़ सके। इसके बाद 112 पुलिस को कॉल किया। जब तक 112 पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चोर फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...