मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- काशीपुर - मुरादाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने मंगलवार की सुबह स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी पर सवार मां-बेटी घायल हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ूवाला प्रतापपुर निवासी सविता देवी 40 अपनी पुत्री दीपांशी 15 के साथ मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे तहसील मुख्यालय से वापस गांव लौट रही थी। उनकी स्कूटी काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर एचडीएफसी बैंक शाखा के सामने पहुंची, तो तेज रफ्तार से आई पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार मां- बेटी घायल हो गई। घटना के चलते स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायल मां-बेटी को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। सविता देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प...