समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- सरायरंजन। थाना क्षेत्र के तिसवारा चौक पर शुक्रवार की सुबह पिकअप चालक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। इस घटना में साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल की पहचान तिसवारा गांव निवासी भगवान ठाकुर के रूप में की गई है। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। वहीं ठोकर मारने वाला पिकअप चालक वाहन लेकर भाग निकला। लोगों ने बताया की उक्त साइकिल सवार अधेड़ खेत देखकर घर लौट रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप चालक ने साइकिल सवार को रौंदते हुए भाग निकला। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। घायल को इलाज के लिये भेजने के बाद सड़क पर यातायात समान्य हुआ। उधर, इलाजरत घायल भगवान ठाकुर की स्थिति काफी नाज़ुक बनी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...